मध्य प्रदेशराज्य

सागर में रेलवे गेट तोड़ते हुए ट्रेन से जा टकराया वाहन, उड़ गए परखच्चे

सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक वाहन मालगाड़ी से टकरा गया. यह वाहन बंद रेलवे गेट तोड़ते हुए मालगाड़ी में जा घुसा. यह लोडिंग वाहन था जोकि सेंटिंग से लदा था. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. दुर्घटना में लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को ट्रैक से हटवाया। बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल हो जाने से ये हादसा हुआ.

मालगाड़ी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ लोडिंग वाहन-सागर के जरुआखेड़ा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 11 पर यह घटना घटी. यहां गुरुवार देर रात लोडिंग वाहन रेलवे गेट तोड़ते हुए मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 2679 में सेंटिंग के पाइप व अन्य सामान भरा हुआ था।

सूचना के अनुसार लोडिंग वाहन ललितपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जरुआखेड़ा स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 11 पर अचानक लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल हो गए। इससे लोडिंग वाहन रेलवे गेट तोड़ते हुए ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। दुर्घटना में मालगाड़ी की चपेट में आने से लोडिंग वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त लोडिंग वाहन को हटवाया। वहीं आसपास बिखरे सेंटिंग के पाइपों को हटाया गया। हादसे के बाद भी ट्रैक पर रेलवे यातायात सुचारू है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने हालांकि वाहन संभालने की बहुत कोशिश की थी पर हादसा हो गया. हादसे में चालक रमेश यादव घायल हुआ है। ललितपुर निवासी घायल रमेश यादव ने बताया कि वह ललितपुर लौटकर जा रहा था पर रेलवे गेट के पास गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और मालगाड़ी से टकरा गया।

Related Articles

Back to top button