उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली कनेक्शन न काटने के लिए मांगी र‍िश्‍वत, अफसरोंं पर और विजिलेंसकर्मियों मुकदमा दर्ज

गोरखपुर: बिजली उपभोक्ता को परेशान करने, कनेक्शन न काटने के लिए रुपये ऐंठने के साथ धमकी देकर उत्पीडऩ करने के आरोपित अफसरों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस गया है। तिवारीपुर पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के आदेश पर बिजली निगम के तत्कालीन विजलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह, बक्शीपुर के तत्कालीन एसडीओ आरके सिंह, सूरजकुंड के जेई सुनील यादव, मुकेश पटेल, प्राइवेट लाइनमैन मनोज, संदीप के साथ बिजली निगम की पूरी टीम व पुलिस बल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तिवारीपुर के इलाहीबाग की शहनाजबानो की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पीके दुबे व मजहर अली ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दाखिल किया था। बताया कि शहनाज बानो के घर चार किलोवाट का बिजली कनेक्शन लगा है। शहनाज अगस्त 2020 तक का बिजली बिल जमा कर चुकी थीं। आरोप है कि 10 अक्टूबर 2020 को बिजली निगम के एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारियों की टीम उनके घर कनेक्शन की जांच करने पहुंची। प्राइवेट लाइनमैन संदीप ने बताया कि मीटर स्लो चल रहा है। उसी दिन दो प्राइवेट लाइनमैन ऊपर का आदेश बताकर कनेक्शन काटने लगे।

कनेक्‍शन न काटने के ल‍िए मांगी 40 हजार की र‍िश्‍वत
आरोप है कि दोनों ने कनेक्शन काटने से बचाने के लिए तत्काल 40 हजार रुपये मांगे। काफी अनुरोध के बाद 10 हजार रुपये तुरंत लिए और बची रकम बाद में देने को कहा। इसके बाद वह चले गए। शाम को घर पहुंचे पति को शहनाज ने पति को पूरी जानकारी दी तो उन्होंने लाइनमैनों से बात कर 10 हजार रुपये वापस ले लिए। आरोप है कि 12 अक्टूबर को एसडीओ व जेई विजिलेंस टीम को साथ लेकर घर पहुंचे। आरोप है कि उन लोगों ने बिजली मीटर को तोड़कर रजिस्टेंट लगा बताया, जिसके बाद विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उपभोक्ता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद वहां से आदेश होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। इस बारे में विजिलेंस के तत्कालीन इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि उपभोक्ता के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दबाव बनाने के लिए उसने ऐसा किया है। इंस्पेक्टर तिवारीपुर आरपी सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button