बिहार में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, जब्त वाहन छोड़ने के लिए मांग रहा था 22 हजार…निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

ASI Of Rupspur Police Station Arrested Taking Bribe: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना जिले के रूपसपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
जब्त वाहन छोड़ने के लिए मांगे थे 22 हजार
ब्यूरो के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी और परिवादी बासु कुमार ने ब्यूरो में 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्रजेश कुमार ने गाड़ी मुक्त करने के एवज में उनसे 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी ब्रजेश कुमार के रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए ब्रजेश कुमार को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रूपसपुर थाना क्षेत्र के राम जयपाल मोड़ से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ बाद निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।