राज्यस्पोर्ट्स

खेलकूद की भावना से बढ़ती है एकजुटता :बृजेश पाठक

लखनऊ। प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी  प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का पुनः शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विगत डेढ़ वर्ष से यहां सामाजिक और अन्य गतिविधियां काफी सीमित हो गयी थीं। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का संकट कम हो रहा है प्रेस क्लब में सामाजिक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है।

न्याय मंत्री ने यूपी प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है ।  इसके बीच स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत आवश्यक है। प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बहुत अच्छा है। खेलकूद से जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनता है वहीं आपसी एकजुटता भी बढ़ती है।

न्याय मंत्री पाठक ने इस शुभारंभ के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह,लखनऊ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सचिव विनीता रानी विन्नी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह एवं पी के तिवारी को बधाई दी।  

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद,  देवराज सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, अखण्ड शाही, अविनाश शुक्ला ,शिवविजय सिंह एवं मुकुल मिश्रा समेत बड़ी मदद संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन 19 सितंबर को

लखनऊ। लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में 19 सितंबर को लखनऊ साइकिलिंग टीम का चयन डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृन्दावन कॉलोनी मे सुबह आठ बजे से होगा। एम टी बी वर्ग में होने वाले सलेक्शन ट्रायल में प्रतिभागियों के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में होगा।

लखनऊ साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी, सचिव अनुराग बाजपेयी  एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय की देखरेख में होने वाले ट्रायल केे लिए चयनित खि़लाड़ी आगामी राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में लखनऊ टीम से खेलेंगे। चयन में भाग लेने के इच्छुक खि़लाड़ी लखनऊ जिला साइकिलिंग संघ के ऑफिस में या लखनऊ साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन अक्षय से मोबाइल नंबर 9695557777 या 9450094594 पर संपर्क कर सकते है।

मीर स्मारक फुटबॉल : ममता स्पोर्टिंग और पुलिस ब्वायज जीते

लखनऊ। ममता स्पोर्टिंग और पुलिस ब्वायज ने समीर स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन जीत से अगले दौर में जगह बनाई। चौक स्टेडियम पर आज खेले गए पहले मैच में ममता स्पोटिंग क्लब ने स्काई सुपर इलेवन क्लब को 2-1 से हराया। ममता स्पोर्टिंग की ओर से राहुल ने तेज शॉट खेलकर 18वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई।

जवाब में स्काई सुपर इलेवन से अभय ने 27वें मिनट में बराबरी का गोल दागां। हालांकि ममता स्पोर्टिंग से दीपक ने 38वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागा। इसके बाद दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे मैच में पुलिस ब्वायज ने अलीगंज वॉरियर को 2-1 गोल से मात दी। अलींगज वॉरियर की टीम ने योगेश द्वारा 12वें मिनट में किए गोल से बढ़त हासिल की लेकिन उसे ज्यादा देर कायम नहीं रख सकी।

इसके दस मिनट बाद ही 22वें मिनट में पुलिस ब्वायज से भोला ने गोल दागते हुए टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद एक समय जब ऐसा लगने लगा कि मैच का परिणाम निर्धारित समय में निकलना मुश्किल है लेकिन चंचल ने पुलिस ब्वायज के लिए 55वें मिनट मेें गोल दागकर टीम को विजयी बढ़त दिला दी।

Related Articles

Back to top button