प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं की आर्थिक स्थिति हो रही सुदृढ़ : बृजमोहन
रायपुर: भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपर्णा महिला मंडल एवं दृष्टि द विजन फाऊंडेशन के द्वारा टिकरापारा रायपुर के पिछड़ी बस्तियों में महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इन बस्तियों में रहने वाले महिलाओं को जहां रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं वहीं इनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है। लोग अपने पैर में खड़े हो रहे है। श्री अग्रवाल अपर्णा महिला मंडल दृष्टि द विज़न फाउंडेशन द्वारा आयोजित 19 मई से 1 जून के शिविर समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
प्रशिक्षण शिविर में सिलाई, कढ़ा, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, मार्शल आर्ट, कुकिंग, अचार, पापड़, शरबत, ड्राइंग सहित कई विधाओं में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।
इस शिविर को मुख्य रूप से सुधा अवस्थी एवं रानू धनगर ने संचालित किया। उनके द्वारा अब तक 7 शिविर अलग अलग स्थानों पर लगाए जा चुके हैं। इस शिविर में सीमा मिश्रा, निधि वर्मा, जया साहू, निकी धनगर, रोशनी, अंजली अमृता संध्या, कंचन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर युवतियों ने मनमोहक छतीसगढ़ी लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र पाटनी, मनोज वर्मा, सरिता वर्मा, सालिक ठाकुर, सरिता वर्मा, सुनीता चासोरया, चूड़ामणी निर्मलकर, रामकृष्ण धीवर, अजय किरण अवस्थी, मोहन् एंटी, गौरी यदु, मनोज चक्रधारी, आशीष धनगर, अभिषेक धनगर, अंबर अग्रवाल, अमीर कोसे, अभिमन्यु धनगर, गोपाल देवांगन, तनु सोनी, सीमा टिक्का, सलोनी टेकाम, गौरी यदु, रवि मरकाम, अंजली साहू, निक्की धनगर, संध्या चौधरी, दीक्षा, पुष्पराज राजकुमारी सोनी, संगीता पचौरी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।