रूसी जासूसी जहाज को ब्रिटेन ने पकड़ा, रक्षा मंत्री जॉन हीली ने पुतिन को दी चेतावनी
नई दिल्ली : रूस का एक जासूसी जहाज ब्रिटेन के समुद्री इलाके में आ गया. इसे डराने के लिए ब्रिटिश रॉयल नेवी ने अपनी ताकत दिखाई और अपने परमाणु पनडुब्बी को पानी से बाहर कर दिया. जिसके कारण रूस के जहाज को वापस लौटना पड़ गया. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने सोमवार (20 जनवरी) इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा, “हम आपको देख रहे हैं. हमें पता है कि आप क्या कर रहे हैं?”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस का यह जहाज ब्रिटिश समुद्र के जिस क्षेत्र में था उसके ठीक नीचे महत्वपूर्ण अंडरसी केबल लगी हुई है. बीते कुछ महीनों में समुद्र की गहराई में मौजूद कई केबल कटने की घटनाएं सामने आईं हैं. इन घटनाओं के बाद अब इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूस यूरोप में अव्यवस्था फैलाने के लिए ऐसा कर सकता है. इसलिए ब्रिटेन नाटो के सहयोगियों के साथ ऐसे किसी भी खतरे का सामना करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है.
ब्रिटेन की रक्षा मंत्री जॉल हीली ने ब्रिटिश संसद में रूस के इस जासूसी जहाज के फिर से ब्रिटिश समुद्री क्षेत्र में आने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस का जहाज ब्रिटिश जलक्षेत्र में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आया था.