अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन का दावाः यूक्रेन के नागरिक ठिकानों पर हमले तेज कर सकता है रूस

कीव : ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि रूस (Russia), यूक्रेन (Ukraine) के नागरिक ठिकानों (civilian bases) पर हमले तेज कर सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्ध के मैदान में हार रहा रूस हमले तेज कर सकता है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिनों के दौरान रूस ने नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमले बढ़ा दिए हैं। मंत्रालय के मुताबिक रूस अब सीधे तौर पर यूक्रेनी लोगों और सरकार (Ukrainian people and government) के आत्मविश्वास (Self-confidence) को हिलाने के मकसद से हमले की तैयारी कर रहा है।

मायकोलाइव के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि रूस की ओर से एक अस्पताल को निशाना बनाकर रात भर गोलीबारी की गई। निकोपोल के क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि शहर में रात में की गई गोलाबारी में तीन लोग घायल हो गए।

खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के मुताबिक खारकीव के उस क्षेत्र में, जहां यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई ने रूसी सैनिकों को क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से बड़े पैमाने पर पीछे हटने के लिए मजबूर किया, पिछले दिनों रॉकेट हमलों में एक 11 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग मारे गए थे। गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र में रूसी हमलों में पिछले दिनों पांच लोगों की मौत हो गई।

यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले सीमावर्ती इलाके में इस महीने यूक्रेनी बलों ने एक बड़ी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद युद्ध क्षेत्र पर, खेतों में और जले हुए टैंकों में अब भी शव पड़े हुए हैं। रूस की ओर से इस इलाके में अब गोलाबारी जारी है।

गोलाबारी के बावजूद जवानों का एक समूह ऊबड़-खाबड़ एवं कीचड़ से भरे मार्ग से उस क्षेत्र पर जाने में सफल रहा, जहां यूक्रेनी बलों के शव पड़े हैं। इन शवों का पता ड्रोन के जरिए चला था। दोनों पक्षों के जवानों एवं नागरिकों के शवों की तलाश कर रहे ‘नेशनल गार्ड’ के कमांडर विताली ने कहा कि दल घटनास्थल का दस्तावेजीकरण कर शवों के अवशेषों को एकत्र कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button