उत्तर प्रदेश

CM योगी से मिले ब्रिटेन के हाई कमिश्नर एलेक्स, शिक्षा और व्यापार पर सीएम के विचारों से हुए प्रभावित

लखनऊ। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की। इस मुलाकात पर एलिस ने कहा कि यूपी के सीएम से मिलना और व्यापार, शिक्षा पर यूके के साथ सहयोग पर उनके विचार सुनकर अच्छा लगा। एजेंसी के मुताबिक, एक्स पर एलिस ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर, व्यापार, शिक्षा पर यूके के साथ अधिक सहयोग पर उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि आपके समय और विचारों के लिए धन्यवाद।

चंद्रयान-3 को लेकर एलेक्स ने कहा कि यह सफलता भारत की महत्वाकांक्षा और भारत की क्षमता को दर्शाता है। इसके साथ ही एलेक्स ने जी20 की सफलता पर भी भारत की तारीफ की। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की भारत यात्रा के बारे में पूछे जाने पर एलिस ने कहा कि मुझे पता है कि वह भारत आना पसंद करेंगे। जब हमा मुक्त व्यापार को लेकर करार करेंगे तो ऐसा करना आसान होगा। उन्होंने कहा, दोनों के बीच एक अच्छा संतुलित और महत्वाकांक्षी समझौता कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसलिए उम्मीद है कि हम प्रगति कर सकते हैं। लेकिन आइए पहले उन वार्ताओं को पूरा करें।

Related Articles

Back to top button