ब्रिटेन के PM सुनक ने दी चेतावनी, कहा- जिहाद का नारा हमें बर्दाश्त नहीं
लंदन: इजरायल और हमास की जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जिहाद का नारा हमें बर्दाश्त नहीं है और पुलिस ऐसे लोगों पर जरूरी कार्रवाई करेगी. इस हफ्ते हमने हमारी सड़कों पर नफरत देखी; जिहाद की अपील करना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा है. ऐसे मामलों पर हमारी पुलिस जरूरी कार्रवाई करेगी. जिहाद की अपील यहूदी समुदाय के लिए खतरा है, वैसा ही खतरा ब्रिटेन के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी खतरा है. हम हमारे देश में एंटी सेमिटिज्म बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सोमवार को पीएम ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चरमपंथ से निपटा जाएगा, पुलिस कार्रवाई करेगी. नफरत भरे चरमपंथ की बात दोहराने वाले कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे. गौरतलब है कि सेंट्रल लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ था जबकि पीएम सुनक इजरायल को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने तेल अवीव का दौरा भी किया था.
शनिवार को सेंट्रल लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन हुआ और उस दौरान इस रैली में एक लाख से अधिक लोग जुटे. यहां लोगों ने जिहाद का नारा भी लगाया. ब्रिटेन की धरती पर फिलिस्तीन को समर्थन और जिहाद के ऐलान पर कई रिपोर्ट्स मीडिया में आई हैं. इधर, पुलिस अफसर मार्क रोली ने भी जिहाद का नारा लगाने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है.
पीएम ऋषि सुनक ने सांसदों को बताया कि ब्रिटेन की खुफिया सेवाओं ने निष्कर्ष निकाला है कि गाजा में अल-अहली अरब अस्पताल में घातक विस्फोट इजरायली हवाई हमले के बजाय फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा दागे गए रॉकेट के कारण हुआ था. पिछले हफ्ते इजरायल, मिस्र और सऊदी अरब की अपनी यात्रा के बाद एक कॉमन्स बयान में, प्रधानमंत्री सुनक ने इजरायल के लिए यूके के समर्थन पर जोर दिया है.
मालूम हो कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले में 1,400 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद से इजरायल ने गाजा पर हवाई हमलों से भारी बमबारी की है. गाजा अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के हवाई हमलों में 5,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. ओबामा ने हमास के हमले की निंदा की और ऐसे युद्धों में नागरिकों को होने वाले खतरों के बारे में आगाह करते हुए इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार के लिए अपना समर्थन दोहराया.