PM मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटिश सांसद ने बताया प्रोपेगेंडा वीडियो, कहा- सच्चाई से बहुत दूर
नई दिल्ली. जहां एक तरफ बहरत में BBC द्वारा देश के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर बनाए गए एक डॉक्यूमेंट्री पर जानकर बवाल जारी है। वहीं अब मामले पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman) ने दिल्ली में कहा कि, “BBC डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है। यह पत्रकारिता का बड़ा ही शर्मनाक रूप है जिसमें PM नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है। यह सच्चाई से बहुत दूर भी है।”
वहीं मामले पर उनका यह भी कहना था कि, “इसका तो प्रसारण भी BBC द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। डॉक्यूमेंट्री बीबीसी में गुजरात दंगों के कारणों पर विस्तार से नहीं देखा गया। इस तथ्य पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि इन दावों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है।” जानकारी हो कि, साल 2002 में गुजरात दंगों पर बीबीसी ने India: The Modi Question डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। BBC द्वारा तैयार कि गई इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताते हुए केंद्र ने प्रतिबंध लगाया था। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र से जवाब मांगा गया था।
उधर BBC इंडिया के कार्यालयों में आई-टी सर्वे पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि, “यह कोई नई बात नहीं है। यह सुनिश्चित करना BBCइंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें। उन्हें आयकर विभाग को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए।” दरअसल BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ 60 घंटे से अधिक समय तक चलने के बाद बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया था।
दरअसल BBC द्वारा दो-भाग वाले वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई थी। इस सर्वे को लेकर BJP और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। यह कार्रवाई जिस समय की गई है, विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि BJP ने BBC पर भारत के खिलाफ ‘जहरीली रिपोर्टिंग’ करने का आरोप लगाया। इस कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं अब मामले पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने अपनी राय रखी है।