प्रयागराज में पहले भाई ने की भाई की हत्या फिर किया ये काम
प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के मन्थरवा गांव के बाहर रविवार की सुबह दो सगे भाइयों का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की। पुलिस का कहना है कि भाई की हत्या कर छोटे भाई ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।
धूमनगंज के मन्थरवा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार (28 वर्ष) ई-रिक्शा चलाकर अपना खर्च चलाता था। बताया जा रहा कि शनिवार की रात शराब पीने के बाद जितेन्द्र और छोटे भाई छोटू (25 वर्ष) से विवाद हो गया। विवाद के दौरान छोटू ने बड़े भाई जितेन्द्र के सिर में वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामला शांत होने के बाद जितेन्द्र सिर में गमछा बांधकर घर से चला गया। रविवार की भोर छोटू घर से उसे खोजने के लिए निकला तो बड़े भाई को मृत पाया। वहां से घर पहुंचा और अपने पिता को बताया कि जितेन्द्र की मौत हो गई।
यह जानकारी देने के बाद जितेन्द्र घर से निकला और ट्रेन के आगे कूद कर अत्महत्या कर ली। यह जानकारी होते ही परिवार के सदस्य बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धूमनगंज थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात की खबर आलाधिकारियों को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के पिता का कहना है शनिवार की रात दोनों भाई शराब के नशे में मारपीट की थी। इस दौरान एक के सिर में ईंट से गम्भीर चोंट लग गई तो वह चला गया। रविवार की सुबह छोटे ने बड़े भाई को मृत देखा तो इसे आहत होकर उसने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की की जा रही है।