झरने में डूब रहा था भाई, युवक ने कूदकर बचा ली जान, लेकिन खुद नहीं निकल पाया, पढ़ें दर्दनाक मामला

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के वेरूळ लेणी क्षेत्र में स्थित जोगेश्वरी वाटरफॉल (झरने) में डूबने से एक युवक कीमौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसे रविवार की देर शाम सामने आया है। झरने में डूबने से जिस युवक की मौत हुई उसका नाम हर्षदीप नाथा तांगडे बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसे हुई है युवक की मौत।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हर्षदीप रविवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से वेरूळ झरने के परिसर में गया था। इस दौरान हर्षदीप का चचेरा भाई जोगेश्वरी झरने के कुंड में उतर गया। हालांकि, उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह डूबने लगा। जानकारी के मुताबिक, भाई को डूबने से बचाने के लिए हर्षदीप खुद पानी में कूद गया और अपने भाई की जान बचा ली। लेकिन हर्षदीप खुद पानी से बाहर नहीं निकल सका।
पानी से क्यों नहीं निकल पाया हर्षदीप?
माना जा रहा है कि हर्षदीप के मुंह पर चोट लगने के कारण वह डूब गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम के दमकल विभाग को घटना के बारे में सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी और जवानों ने करीब आधे घण्टे की कोशिश के बाद हर्षदीप के शव को पानी से बाहर निकाला।