बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी के कार्ड बांटने गया था, सड़क हादसे में जीजा-साले समेत 3 की मौत
Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार रात में कार और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार जीजा साले समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। एक ओर जहां शहनाई वाले घर में लोग शोक में डूब गए। वहीं दूसरे मृतक के घर में उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बृहस्पतिवार को दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। जिनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा कानपुर राजमार्ग पर कठफोरी के समीप तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था। देर रात स्वजन ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर शव की पहचान की। बता दें कि शिकोहाबाद थाना क्षे्त्र के गांव दिवाइची निवासी बृजेश की बहन देवकी की शादी आगामी 27 नवंबर को होनी है। जिसके चलते वह अपने दोस्त प्रमोद कुमार के साथ शादी के कार्ड बांटने एवं पीली चिट्टी देने के लिए गया हुआ था। वह पीली चिट्टी देने के लिए मामदपुर पट्टी बनवारा थाना जसराना क्षेत्र में बहन की ससुराल जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
इस घटना से शहनाई वाले घर में मातम छाया हुआ है। बृजेश अपने पीछे अपनी पत्नी नीतू एवं 11 माह का बच्चे को रोता-बिलखता हुआ छोड़ गया है। इसी गांव के दूसरे मृतक प्रमोद कुमार भी अपने पीछे अपनी पत्नी ज्योति एवं दो छोटे-छोटे बच्चों अनुज और अर्पित को रोता-बिलखता हुआ छोड़ गया है। बृहस्पतिवार दोपहर दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। जिनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।