उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में दिव्यांग युवक की निर्मम हत्या, सिर और शरीर पर गंभीर जख्म; शव देख दहशत में आया गांव

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोमेश्वर तहसील के रस्यारागांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव की महिलाएं घास काटने के लिए निकलीं। इसी दौरान दीपक पांडेय के आंगन के पास बने सीमेंट के कूड़ेदान के समीप एक व्यक्ति का खून से सना शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव के दिव्यांग युवक कुन्दन राम (43) पुत्र नरराम के रूप में हुई है। शव की हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोग खौफजदा हो गए।

18 जनवरी से लापता था कुन्दन राम

मृतक के भाई संतोष राम और हरीश राम ने बताया कि कुन्दन राम बीते 18 जनवरी से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को अचानक गांव में उसका शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने आशंका जताई है कि कुन्दन की बेरहमी से हत्या की गई है।

सिर और शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान

परिवार और ग्रामीणों के अनुसार कुन्दन राम के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। इसके अलावा उसके हाथ की दोनों उंगलियों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर जख्म पाए गए हैं। चोटों की स्थिति देखकर साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिससे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है।

पुलिस ने कब्जे में लिया शव, पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी भेजा

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला उपचिकित्सालय परिसर में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

दिव्यांग होने के बावजूद करता था मजदूरी

कुन्दन राम पूर्व में बिजली करंट की चपेट में आने से अपना एक हाथ गंवा चुका था। इसके बावजूद वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं, जो सभी नाबालिग हैं। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

गांव में शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button