BSF में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पुरुष और महिलाओं के लिए कांस्टेबल (Tradesman) के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें 1763 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू / सी, डब्ल्यू / एम और अन्य के विभिन्न पदों के लिए 1763 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में जारी किया गया था. योग्य उम्मीदवार दिए गये BSF कांस्टेबल भर्ती 2019 पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों, लद्दाख क्षेत्रों आदि जैसे दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है.
योग्यता
BSF कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 पास की हो. साथ जिस पद के लिए वह आवेदन करने वाले हैं उसमें 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. वहीं ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जा सकती है. यह उम्र अगस्त 2019 के आधार पर तय की जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारो का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
देखें- पदों की पूरी जानकारी
कांस्टेबल (GD) – 1763 पद
पुरुषों के लिए पद
CT (कॉबलर) – 32 पद
CT (टेलर) – 36 पद
CT (कारपेंटर) – 13 पद
CT (Cook) – 561 पद
CT (W/C) – 330 पद
CT (W/M) – 253 पद
CT (बार्बर) – 146 पद
CT (स्वीपर) – 389 पद
CT (वेटर) – 9 पद
CT (ड्राफ्टमैन) – 1 पद
महिलाओं के लिए पद
CT (टेलर) – 2 पद
सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये दी जाएगी.
बीएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवश्यक शारीरिक मानक:
पुरुष
हाइट (ST) – 162.5 सेमी
हाइट (Others) – 167.5 सेमी
छाती का साइज (ST) – 76-81 सेमी
छाती का साइज (Others) – 78-83 सेमी
महिलाओं के लिए
हाइट (ST) – 150 सेमी
हाइट (Others) – 157 सेमी
कैसे करें आवेदन
अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेट्स जमा कर उम्मीदवार भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेज सकते हैं. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है.