राष्ट्रीय

BSF में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 22 हजार सैलरी

BSF (बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स) ने विभिन्न ट्रेडों में 10वीं पास स्‍पोर्ट्स पर्सन के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें। 

BSF में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 22 हजार सैलरीपदों का विवरण: कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष और महिला)

कुल पदः 196 

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। 

नौकरी करने का स्थानः ऑल इंडिया

 ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर Commandant, 32 BN BSF, HISAR, Post Office- Sirsa Road, District- Hisar, Haryana- 125011 भेजें।

योग्यताः मान्यताप्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पास की गई

अंतिम तिथि: 02 नवंबर 2017

चयन प्रक्रियाः चयन फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट (पीईटी), ट्रेड टेस्‍ट और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।

फिजिकल स्‍टेंडर्ड –

ऊंचाई – पुरुष के लिए 170 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी
छाती – 80 सेमी (अनपेक्षित) न्यूनतम विस्तार 5 सेमी
वजन – पुरुष और महिला के लिए – चिकित्सा मानकों के मुताबिक ऊंचाई और उम्र के लिए आनुपातिक।

 

आवेदन शुल्कः किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा

सैलरी: 21,700 रुपये प्रति माह

संबंधित वेबसाइट का पताः  http://bsf.nic.in/

 

Related Articles

Back to top button