नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दक्षिण बंगाल यूनिट ने 4 दिनों के भीतर तीसरी बार सोने की बड़ी तस्करी की साजिश को विफल कर दिया। बीएसएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 5 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद किए। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि दक्षिण बंगाल में भारत बांग्लादेश की सीमा के पास रंगघाट में उन्होंने सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक व्यक्ति खेत से लौटकर घर की तरफ जा रहा था। तभी बीएसएफ के जवानों ने रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें तस्कर के पास से 81 सोने के बिस्कुट बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए 81 बिस्कुटों का बजन 9.792 किलोग्राम है। इसकी कीमत लगभग 5,02,83,511 आंकी गई है। बाद में तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसएफ के अनुसार ये बिस्कुट बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे थे। इस पूरी कार्यवाही को दक्षिण बंगला फ्रंटियर की 68वीं बटालियन के जवानों ने अंजाम दिया।
पकड़ा गए शख्स की पहचान नाजिम मंडल के रूप में हुई है, जो सीमा के पास ही कुलिया गांव का रहने वाला है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप खेती करने गया था। जहां एक बांग्लादेशी तस्कर ने उसे सोने के ये बिस्कुट दिए, जिनको लेकर वह अपने गांव की ओर आ रहा था, तभी बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
वहीं तस्कर को आगे की जांच के लिए बगदाह कस्टम को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि इसकी पहले बीएसएफ की दक्षिण बंगाल यूनिट ने 9 सितंबर को 21 सोने के बिस्कुट और 7 सितंबर को 19 सोने के बिस्कुट बरामद किए थे। पिछले चार दिनों में ये तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई है।