BSF ने अमृतसर सेक्टर में मार गिराया ‘नापाक’ ड्रोन, पंजाब बॉर्डर पर 3 घुसपैठ के प्रयास भी किए विफल
नई दिल्ली. पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां BSF के जवानों ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) के एक ड्रोन (Drone) को गिराने और दो तस्करों को वापस भगाने में बड़ी सफलता हासिल की। खबर पर मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी दाओके में बीती शुक्रवार रात 10 बजे ड्रोन मूवमेंट के बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी है। वहीं इस ड्रोन की आवाज अचानक बंद होने पर तलाशी ली गई।
इस दौरान BSF के जवानों ने खेतों में गिरा हुआ ड्रोन रिकवर किया। बताया गया कि, यह 8 प्रोपेलर (पंख) वाला एक ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है, जिसे पाकिस्तान तस्कर अपनी किसी भी बड़ी खेप को सरहद पार पहुंचाने में प्रयोग करते हैं।
इसके अलावा, पठानकोट के अंतर्गत आती चौकी फरईपुर में BSF के जवानों ने यहां दो घुसपैठियों को ‘नापाक’ हरकत करते हुए देखा। इन्ही जवानों ने मौके को देखकर सतर्कता के लिए फायरिंग की, जिसके बाद दोनों तस्कर तुरंत अपनी दुम दबाकर भाग खड़े हुए।
दरअसल अब काफी हाईटेक हो चुकी BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकी फरईपुर में अपने शक्तिशाली थर्मल कैमरे की मदद से दो घुसपैठियों को हरकत करते हुए देखा। तब यहां बॉर्डर पर बटालियन 121 के जवान गश्त पर थे। जवानों ने सतर्कता के लिए तुरंत हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद इन घुसपैठियों को वापस लौटना पड़ा।
तीसरी घटना रात अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी पंजगराई में हुई, जहां जवानों ने ड्रोन मूवमेंट की आवाज सुनी। फायरिंग के बाद यह ड्रोन वापस ‘पाकिस्तान’ लौट गया। इस कांड के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।