उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
BSF ने मारे 2800 आतंकी
SRINAGAR : KASHMIR में आतंकियों को रोकने के लिए BSF के जवान दिन रात एक कर रहे हैं। जवानों की मुस्तैदी का पता एक रिपोर्ट से लगता है जिसमें कहा गया है कि BSF ने एक साल में 2800 आतंकियों को मार गिराया है।
घाटी में सीआरपीएफ की तैनाती का विरोध करने वाले अलगाववादियों और आतंकियों की मुश्किल उस वक्त और बढ़ गई जब सरकार ने घाटी में बीएसएफ को तैनात करने का फैसला लिया। बीएसएफ ने अपने पिछले तैनाती के दौरान करीब 2800 आतंकियों का इंकाउंटर किया था।
सीआरपीएफ की तुलना में बीएसएफ को ज्यादा घातक अर्द्धसैनिक बल माना जाता है। आतंकरोधी अभियानों और हथियारों के मामले में इसकी कुशलता बेहतर है। बीएसएफ की तैनाती से परेशान अलगाववादियों ने इसका विरोध करने का मन बना लिया है।
बीएसएफ को लगभग 14 साल तक कश्मीर में आतंकरोधी अभियान चलाने का अनुभव भी है। कश्मीर में 14 साल की तैनाती के दौरान बीएसएफ ने लगभग 2800 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें 100 शीर्ष आतंकियों के साथ 2001 में संसद पर हमले का मास्टरमाइंड गाजी बाबा भी शामिल था। इस दौरान बीएसएफ ने 9,400 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और 10 हजार से ज्यादा हथियार जब्त किए थे।
2005 में बीएसएफ की जगह पर सीआरपीएफ को लाया गया था क्योंकि तत्कालीन यूपीए सरकार ने सभी अर्द्धसैनिक बलों के कार्यक्षेत्र का बंटवारा कर दिया था। इसके बाद बीएसएफ को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भेज दिया गया था. जबकि आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के हाथों में दे दी थी।
BSF की तैनाती की खबर सुन अलगाववादीयों के हाथ पांव फूल गए हैं। पहले से सीआरपीएफ को हटाने की बात करने वाले अलगाववादियों के लिए BSF की तैनाती के बाद अपना एजेंडा चलाना मुश्किल हो जाएगा। बताया जा रहा है कि BSF की तैनाती का विरोध करने के लिए सभी अलगाववादी नेता एक होने का प्लान बना रहे हैं।