BSNL इस नए प्लान में दे रहा है 90 दिनों के लिए हर दिन 5GB डेटा
BSNL ने आज अपने तीन नए प्लान पेश किए हैं, हालांकि ये कुछ सर्किल के लिए ही हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 258 रुपये, 378 रुपये और 548 रुपये के तीन नए प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स को फिलहाल पंजाब और गुजरात के लिए पेश किया गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्लान्स की कीमत और फायदे सर्किल के हिसाब से अलग-अलग होंगे. STV 259 वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 220 रुपये का टॉकटाइम और 110 मिनट फ्री ऑन-नेट वॉयस कॉल दिए जाएंगे.
(अहमदाबाद) स्मृति ईरानी की हार की आशंका से डरी भाजपा : भरतसिंह
378 रुपये वाले कॉम्बो प्लान में 4GB डेटा दिया जाएगा, इसके बाद डेटा के लिए स्पीड 80 Kbps हो जाएगी. इस प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग दी जाएगी और हर दिन 30 मिनट ऑफ-नेट कॉल भी. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी.
इसके अलावा 548 रुपये वाले कॉम्बो वाउचर की बात करें तो इसमें 90 दिनों के लिए 5GB डेटा दिया जाएगा. 5GB के बाद स्पीड 80 Kbps हो जाएगी. हालांकि इस प्लान में किसी वॉयस कॉल वाले ऑफर की जानकारी नहीं दी गई है.