दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
बेंगलुरू : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कंपनी लाभ में नहीं आती है तो अगले साल वेतन में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
‘कंपनी को लाना होगा मुनाफे में’
श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह बीएसएनएल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण साल है क्योंकि 2017 में एक तृतीय पीआरसी (वेतन समीक्षा समिति) के तौर पर हमारा वेतन संशोधित होने जा रहा है। आपको बता दूं कि जब तक हम लाभ में नहीं आते, वेतन बढ़ने नहीं जा रहा है।’ कर्नाटक में बीएसएनएल मोबाइल डाटा ऑफलोड सेवा शुरू करने के बाद उन्होंने कहा कि कंपनी को मुनाफे में लाना होगा।