व्यापार
BSNL के बंपर ऑफर, अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ फ्री कॉलिंग भी


निगम ने अनलिमिटेड डाटा कूपन प्लान भी लांच किए हैं। इंटरनेट स्पीड को भी बढ़ा दिया है। निगम ने न्यूनतम स्पीड को 512 केवीपीएस से बढ़ाकर एक एमबीपीएस कर दिया है। जीएम बीएसएनएल ने इन आकर्षक ऑफरों की जानकारी दी। आगे जानिए कौन सा प्लान है आपके लिए-
निगम ने 1199 रुपये का ब्राडबैंड कांबो प्लान लांच किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ देशभर में फ्री कॉलिंग की सुविधा का आनंद भी ग्राहक उठा पाएंगे।
पुराने ब्राडबैंड उपभोक्ता भी इस प्लान को अपना सकते हैं। साथ ही 249 रुपये में नया ब्राडबैंड कनेक्शन लांच किया है। यह ऑफर छह माह बाद 499 रुपये के प्लान में कनवर्ट हो जाएगा।
इसमें एक जीबी तक उपभोक्ता दो एमबीपीएस स्पीड का आनंद ले सकेंगे। एक जीबी इस्तेमाल करने के बाद भी उपभोक्ता को एक एमबीपीएस स्पीड मिलेगी।