ज्ञान भंडार
BSNL ने फिर अपने प्लान किये अपडेट, अब 90 दिनों तक रोज मिलेगा 1.5GB डाटा

रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के बाद अब BSNL ने अपने टैरिफ प्लान को अपडेट किया है। हालांकि कंपनी ने इससे पहले भी अपने कई प्लान अपडेट किए थे लेकिन उसने 186 रुपये से लेकर 666 रुपये तक के प्लान को अपडेट किया है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
BSNL STV 349 और PV 429
अब 349 रुपये और 429 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें 349 रुपये वाले प्लान की वैधता 54 दिन और 429 रुपये वाले प्लान की वैधता 81 दिन है।
अब 349 रुपये और 429 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें 349 रुपये वाले प्लान की वैधता 54 दिन और 429 रुपये वाले प्लान की वैधता 81 दिन है।
BSNL PV 485
कंपनी के 485 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। बता दें कि हाल ही में कंपनी इस प्लान की वैधता कम की थी लेकिन अब फिर से बढ़ा दिया है।
BSNL PV 666
इस सिक्सर प्लान में 1.5GB डाटा रोज मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 128 दिनों की हो गई है। हालांकि मुंबई और दिल्ली में यह प्लान लागू नहीं होगा।
इस सिक्सर प्लान में 1.5GB डाटा रोज मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 128 दिनों की हो गई है। हालांकि मुंबई और दिल्ली में यह प्लान लागू नहीं होगा।