व्यापार

BSNL लाएगा ‘न्यू ईयर’ ऑफर: सिर्फ 149 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा

bsnl-620x400बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपए या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान पर किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी नए साल पर कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस, कॉलिंग और डेटा का गिफ्ट दे सकती है। बीएसएनल की ओर से रविवार को कहा गया है कि वह अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए अगले माह से 149 रुपए या इससे कम पैसे प्रति माह ‘टैरिफ प्लान’ पर किसी भी नेटवर्क में ‘फ्री वॉइस कॉल’ एवं कुछ डाटा देने की योजना बना रही है। बीएसएनएल का यह नया मंथली ‘टैरिफ प्लान’ एक जनवरी से पेश किए जाने की उम्मीद है। इससे बीएसएनएल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंट्री से देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमने बीएसएनएल के मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले महीने से 149 रुपए या इससे कम पैसे प्रति माह टैरिफ प्लान पर किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल एवं कुछ डाटा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएनल का रिवाइवल होना शुरू हो गया है। इसकी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। अब हम ‘ऑपरेशनल प्रॉफिट’ में हैं।’’ श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि वर्ष 2018-19 तक बीएसएनएल शुद्ध लाभ कमाने वाली कंपनी हो जाएगी और उसके बाद हम देश के तीन शीर्ष ऑपरेटरों में शामिल हो जाएंगे।’’ बीएसएनएल टेलीकॉम क्षेत्र में पहले नंबर एक पर था। फिर छह पर आ गया और अब हम चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं। बीएसएनएल द्वारा जो फ्री रोमिंग सुविधा दी गई है, उसके अच्छे परिणाम निकले। इससे मोबाइल ग्राहकों में इजाफा हुआ है।
इससे पहले बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 99 और 339 रुपए का ऑफर पेश किया था। 99 रुपए के पैक में ग्राहकों को बीएसएनएल टू बीएसएनएल अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज के साथ 300 एमबी डेटा भी दिया जाएगा। पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह ऑफर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के कस्टमर्स को मिलेगा। वहीं, अन्य सर्किल में इस पैक की कीमत 119 रुपए से 149 रुपए के बीच होगी। इसके अलावा बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक और पैक लॉन्च किया। इस पैक की कीमत 339 रुपए और वैधता 28 दिन है। पैक के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी (किसी भी नेटवर्क) कॉलिंग की सुविधा मिलेगा। इसके साथ 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि पैक में मिलने वाला डेटा 4जी, 3जी या 2जी होगा। बीएसएनएल पहले से ही 1099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी सर्विस दे रही है, इसकी वैधता 30 दिन की है।

Related Articles

Back to top button