फीचर्डराष्ट्रीय

BSP सुप्रीमो मायावती का करारा प्रहार, कहा- बीजेपी के राज में सुरक्षित नहीं हैं दलित

mayawati_144557874119_650x425_102315110600दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: हाल के दिनों में दलितों के उत्पीड़न व हत्या की घटनाओं को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि BJP के शासन में दलित सुरक्ष‍ित नहीं हैं.

फरीदाबाद में 4 दलितों को जिंदा जलाने की घटना पर मायावती ने कहा, ‘हरियाणा दिल्ली से सटा है. जिस जगह पर आग लगाई गई, वहां पर पुलिस का पहरा था. पुलिस के पहरे में लोगों को जलाया गया. ये निहायत ही शर्मनाक घटना है. इससे प्रतीत होता है कि बीजेपी को दलितों की कोई चिंता नहीं है.’

मायावती ने कहा कि उस गांव के दबंग दलितों को गुलाम बना कर रखना चाह रहे थे. दलितों ने मना किया, क्योंकि वे स्वाभिमानी थे.

BJP के साथ कांग्रेस को भी लपेटा
मायावती ने आरोप लगाया कि सामंतवादी दलितों का शोषण कर रहे हैं और हरियाणा सरकार उन दबंगों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि दलितों का हमेशा ही अपमान और उत्पीड़न होता आया है, चाहे केंद्र या राज्य में कांग्रेस की सरकार रही हो, बीजेपी या किसी विपक्षी पार्टी का.

सीबीआई करेगी मामले की जांच
गौरतलब है कि हरियाणा के सुनपेड गांव में दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया था, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई. हंगामा बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की.

 

Related Articles

Back to top button