जेवर सीट से BSP प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने प्रचार के दौरान हमले का लगाया आरोप, पुलिस ने दी ये प्रतिक्रिया
नोएडा (उप्र): उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) की जेवर सीट से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दल के समर्थकों द्वारा उनपर कथित हमला करने का आरोप लगाया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाढा द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक सोमवार को वह रबूपुरा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गए थे, तभी महमदपुर जादो गांव में दो युवकों ने उनकी पार्टी के झंडे उखाड़ दिए। तहरीर के मुताबिक एक युवक ने उनपर पत्थर से हमला किया जो उन्हें लगी।
डाढा की शिकायत के मुताबिक इसका विरोध करने पर युवकों ने अभद्रता की और हमला कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अर्जुन व विकास नामक युवकों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया। वहीं, बसपा प्रत्याशी ने इसे सुनियोजित हमला करार दिया है।