युवती की हत्या मामले में बसपा प्रतिनिधि मंडल मिला अपर पुलिस अधीक्षक से
बस्ती: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में दलित युवती के साथ हुई घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह के साथ बसपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह से मुलाकात की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह ने मामले पर परिवार को मुआवजा दिलाने, साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राज किशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाएं व दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। दलितों के हितैशी बहन मायावती हैं। उनके आदेश पर बसपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के साथ बसपा जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता उदयभान, केके गौतम, कल्पनाथ बाबू, सुभाष गौतम, सदानंद शर्मा, सत्येंद्र चौधरी, राना अंबेडकर, सुभाष चौधरी, हरिशंकर चौधरी,प्रेम सागर, आकाश कन्नौजिया, इंजीनियर राजेश कुमार, शिवम, शेष नारायण तिवार, यशवंत निगम, रवि राज, शंभू शरण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।