बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित उत्पीड़न पर योगी सरकार को घेरा
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दलितों और ब्राहम्णों के हो रहे कथित उत्पीड़न पर पूर्व की समाजवादी पार्टी और वर्तमान योगी आदित्यनाथ की सरकार को आज एक जैसा बताया।
2. साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ती तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
बसपा प्रमुख ने आज लगातार तीन ट्वीट किये और कहा कि सपा सरकार में जैसा ब्राहम्णों और दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा था वैसा ही वर्तमान भाजपा की सरकार में भी हो रहा है। इसके साथ ही मुसलमानों को भी उत्पीड़न किसा जा रहा और उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है जो अति दुखद है।
3. ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि सपा सरकार के दौरान पूरे राज्य में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा महान दलित संतों की मूर्तियां तोड़ी गई तथा उनके नाम पर बने जिलों और संस्थाओं के नाम बदले गये।
यूपी में समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे : मुख्य सचिव
बसपा प्रमुख ने कहा कि वो ही काम अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है। पहले वाराणसी और अब जौनपुर की घटना निंदनीय है । सरकार उचित कदम उठाये, बसपा की यह मांग है।