उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

BSP से हुई ये बड़ी गलती, महिला आरक्षित सीट पर पुरूष को बनाया गया उम्मीदवार

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर नगर पालिका के लिए बसपा ने निसार अहमद गुड्डू को अपना उम्मीदवार बनाया था। गुड्डू को उम्मीदवार बनाते ही बसपा सुर्खियों का केन्द्र बनी हुई है। दरअसल, इलेक्शन कमीशन द्वारा इस सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बसपा ने महिला आरक्षित सीट में एक पुरूष को उम्मीदवार बनाया है। 

BSP से हुई ये बड़ी गलती, महिला आरक्षित सीट पर पुरूष को बनाया गया उम्मीदवार

इलेक्शन कमीशन ने घोषित किया है महिला सीट

-जातीय परिसीमन के आधार पर निकाय चुनाव-2017 में इलेक्शन कमीशन ने जिला मुख्यालय की नगर पालिका सीट को महिला के लिए आरक्षित किया है। शुक्रवार को बीएसपी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम ने किया।

-उन्होंने अपने लेटर पैड पर बसपा सुप्रीमो मायावती का हवाला देते हुए लिखा है- “बहनजी ने वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है।” ऐसे में जिले में सवाल उठ रहे हैं क्या बसपा सुप्रीमो को इतनी भी खबर नहीं है के जिले की नगर पालिका सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

हार की डर से नहीं उबरी बीएसपी

-वहीं इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह छनगू ने कहा- “बीएसपी अभी हार के दर्द से उबर नहीं पाई है, इसलिए वो बौखलाई हुई है।”

बीएसपी नेता बोले त्रुटि को न बनाये मुद्दा

-इस मामले पर बीएसपी के वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू ने कहा- “हमारी पत्नी सायरा बानो को प्रत्याशी बनाया गया है। कभी-कभी गलती हो जाती है। जिसको मुद्दा नहीं बनाना चाहिये।”

लोकसभा व विधानसभा में हुई थी करारी हार

-लोकसभा चुनाव 2014 और 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में बसपा की करारी हार हुई थी। बसपा निकाय चुनाव के जरिए एक बार फिर से अपने आप को मजबूत करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button