स्पोर्ट्स

आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्रॉफी 2022 के गवर्नमेंट ग्रुप में बीयू ने रायसेन पुलिस 41 रनों से हराया

भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के गवर्नमेंट ग्रुप में आज रायसेन पुलिस विरुद्ध बीयू के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर बीयू ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। बीयू के बल्लेबाज अंकित कुलकर्णी के 21 गेंद पर 28 रन, शोएब अली के 28 गेंद पर 41 रन और भुवन विजय के 32 गेंद पर 39 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए।

रायसेन पुलिस के गेंदबाज सोनू यादव ने 4 ओवर 32 रन देकर 3 विकेट, विजय नामदेव ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट और अंशुल वर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायसेन पुलिस के बल्लेबाज अंशुल वर्मा के 46 गेंद पर 63 रन, हेमंत शाक्य के 28 गेंद पर 32 रन और विजय नामदेव के 14 गेंद पर 14 रन की मदद से 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बना सकी।

बीयू के गेंदबाज अंकित कुलकर्णी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट, जीतू ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। बीयू के ऑलराउंडर अंकित कुलकर्णी को शानदार दोहरे प्रदर्शन (28 रन और 4 विकेट) के लिए विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया

Related Articles

Back to top button