Budget : उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 40 हजार के पार
नई दिल्ली: बजट आने से ठीक पहले शेयर मार्केट उछाल के साथ खुला. सुबह 9.20 बजे Sensex 110 अंकों की तेजी के साथ 40 हजार के पार 40024 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 30 अंकों के उछाल के साथ 12 हजार के करीब 11977 पर ट्रेड कर रहा है.
गुरुवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 68.81 अंकों की बढ़त के साथ 39,908.06 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,946.75 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,979.10 के स्तर तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 39,858.33 रहा. निफ्टी भी कारोबार के दौरान 11,969.25 के ऊपरी स्तर तक उछला. इसका निचला स्तर 11,923.65 रहा.
कुछ देर में बजट पेश होने वाला है. बाजार को इस बजट से काफी उम्मीदे हैं. रोजगार और निवेश के मुद्दे पर सरकार बड़े ऐलान कर सकती है. उम्मीद यह भी है कि टैक्सपेयर्स को सरकार राहत देगी. बता दें, इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्तमंत्री के रूप में बजट पेश करेंगी. इससे पहले वह देश की पहली महिला रक्षामंत्री भी थीं.