टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई 9 प्राथमिकताएं, इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए आय और व्यय के संभावित अनुमानों का लेखा-जोखा यानी बजट सदन के पटल पर रख दिया है। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में इस साल और आने वाले सालों के लिए सरकार की 9 प्राथमिकताएं बताई हैं।

बजट 2024-25 में वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ रोजगार और कौशल की सुविधा के उद्देश्य से पांच योजनाओं के पीएम पैकेज की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं फाइनेंस मिनिस्टर ने इस साल के लिए सरकार की 9 प्राथमिकताएं भी गिनाई हैं।

ये होंगी सरकार की प्राथमिकताएं
कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
रोजगार और कौशल
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
एमएफजी और सेवाएँ
शहरी विकास
ऊर्जा सुरक्षा
इंफ्रा
नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
अगली पीढ़ी के सुधार
क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि ‘हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। अन्नदाता के लिए, हमने अपने वादे को पूरा करते हुए एक महीने पहले सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च एमएसपी की घोषणा की। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार किया गया पांच वर्षों के लिए, 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ, अंतरिम बजट में घोषित विभिन्न योजनाओं के अनुमोदन और क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक कार्रवाई अच्छी तरह से चल रही है।

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट के दौरान कहा कि सरकार उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु-लचीली किस्मों को विकसित करने के लिए कृषि अनुसंधान सेटअप की व्यापक समीक्षा करेगी। इसकी प्रभावशीलता और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए डोमेन विशेषज्ञ इस शोध के संचालन की निगरानी करेंगे।

ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़
बजट के शुरुआती भाषण में ही केन्द्रीय वित्तमंत्री ने बता दिया है कि सरकार इस बार गरीब, महिला और युवा पर ज्यादा फोकस रखने वाली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं के रोजगार और कौशल के लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी। वहीं, शहरी विकास और इन्फ्रा पर भी सरकार विशेष ध्यान देने वाली है। साथ ही ग्रामीण विकास के लिए वित्तमंत्री ने 2.66 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button