टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

बुलंदशहर के आराध्य बालक सिंगल्स व डबल्स चैंपियन

लखनऊ। बुलंदशहर के आराध्य शर्मा ने हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ बालक सिंगल्स व डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को हुए फाइनल में उन्नाव की ऐशानी सिंह ने बालिका सिंगल्स खिताब जीता। बालक सिंगल्स के फाइनल में आराध्य शर्मा ने मुजफ्फरनगर के युगांधर चैधरी को 21-18, 21-6 से हराया। पहले  गेम में एक-एक अंक के लिए हुई कड़ी टक्कर के बाद जीतने के बाद आराध्य ने दूसरा गेम आसानी से जीत लिया।
यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता  
बालक डबल्स के फाइनल में शीर्ष वरीय आराध्य शर्मा (बुलंदशहर) व रक्षित गर्ग (नोएडा) की जोड़ी ने इश्मित सिंह व रौनक गर्ग (आगरा) को सीधे गेम में 21-12, 21-12 से हराकर खिताब जीता। महिला सिंगल्स के फाइनल में उन्नाव की ऐशानी सिंह ने दूसरी वरीय गाजियाबाद की गार्गी को कड़ी टक्कर देते हुए 21-12, 18-21, 26-24 से मात देते हुए  खिताब जीता।
उन्नाव की ऐशानी बालिका सिंगल्स चैंपियन
 ऐशानी ने पहला गेम आसनी से 21-12 जीता लेकिन संघर्षपूर्ण दूसरा गेम 18-21 से गंवा बैठी। वहीं निर्णायक तीसरा गेम काफी लंबा चला जिसमें ऐशानी ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 26-24 से जीतने के साथ खिताब भी जीत लिया। वहीं बालिका डबल्स का खिताब दूसरी वरीय गाजियाबाद की गार्गी व सौम्या  देहरान ने जीता। इस वर्ग के फाइनल में प्रतिद्वंद्वी आगरा की शीर्ष वरीय आदित्या यादव व सारिका यादव ने 3-1 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया था। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में अखिलेश कालरा (एडवोकेट), अध्यक्ष आयोजन समिति अविनाश चंद्रा, वाइस चेयरमैन राजेश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अरुण कक्कड़ (सचिव यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन), डा.सुधर्मा सिंह (कोषाध्यक्ष यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन), देवेन्द्र कौशल, डा.योगेश शेट्टी एवं प्रेम लाल मौजूद रहे। अनिल ध्यानी ने सभी को धन्यवाद दिया गया तथा अगले वर्ष जूनियर अंडर-15 तथा अंडर-17 टूर्नामेंट कराने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button