मनोरंजनवीडियो

Bulbbul Trailer: अनुष्का शर्मा की ‘बुलबुल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस दिन Netflix पर आएगी नजर…

नई दिल्ली: पाताल लोक की सक्सेस के बाद अनुष्का शर्मा अपने दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर तैयार हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल का फर्स्ट लुक के बाद आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर सामने आ गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी। बुलबुल एक मिस्ट्री, थ्रिलर मूवी है। बुलबुल में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस लीड रोल में नजर आएंगे। 

ट्रेलर की बात करें तो वाकई में ट्रेलर बहुत ही डरावना और सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में कई ऐसी डरावनी आवाजें और सीन हैं जिसे देखने के बाद आप इसे देखने के लिए बेचैन हो जाएंगे। राहुल बोस ट्रेलर में सबसे ज्यादा खतरनाक दिख रहे हैं। ट्रेलर में एक हवेली को दिखाया गया है जहां एक शादीशुदा जोड़ा अपनी प्यार का रंग भरता दिखता है लेकिन धीरे-धीरे उनके लाइफ में कुछ अजीबो गरीब चीजे होने लगती है।

ट्रेलर देखने में लग रहा है कि यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें ‘बुलबुल’ 19 वीं सदी के अंत और 20 वीं सदी के आरंभ पर आधारित बंगाल की कहानी  दिखाई गई है। यह फिल्म एक युवा लड़की बुलबुल की मासूमियत से लेकर उसके शादीशुदा तक के सफर में एक बुरी औरत का छाया है।

फिल्म में आप देखेंगे कि यह एक गांव की कहानी है। यहां रहने वाले सत्या नाम के लड़के के भाई की शादी बुलबुल नाम की लड़की से होती है। सत्या को पढ़ने के लिए बाहर भेज दिया जाता है, जब वो वापस आता है, तो देखता है कि बुलबुल के भाई ने उसे छोड़ दिया है और वो अब गांव के लोगों की सेवा कर रही है, लेकिन गांव में किसी रहस्यमयी औरत का डर फैला हुआ है। अब सत्या का काम है सच्चाई का पता लगाना। 

Related Articles

Back to top button