बांग्लादेशियों का अड्डा बने इलाके में फिर बुलडोजर एक्शन, अब 8 हजार अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

अहमदाबाद: बांग्लादेशियों का अड्डा बने अहमदाबाद में चंडोला तालाब के किनारे तीन दिन चलने वाले अवैध निर्माण हटाने के काम की शुरुआत हो गई है। इस दूसरे चरण में 50 बुलडोजर एवं नगर निगम की 50 टीमें 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लगभग 8,000 अवैध ढांचों को ध्वस्त करेंगी। इससे करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली होगी।
पहले चरण में 4,000 अवैध निर्माण हटाए गए थे, जिससे 1.5 लाख वर्ग मीटर जगह मिली थी। नगर निगम ने सर्वे के बाद 2010 से पहले से यहां रह रहे लोगों को वैकल्पिक आवास देने के लिए आवेदन पत्र वितरित किए हैं। पात्र लोगों को हटाए जाने पर नए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बताया कि इनमें पिछले महीने पकड़े गए 250 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों में से 207 लोग रहते थे और वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे। 2009 में भी इसी इलाके में पहले डिमोलिशन का प्रयास किया गया था।
स्थानीय निवासियों ने पहले चरण के दौरान हाईकोर्ट में अवैध निर्माण रोकने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने सभी निर्माण अवैध मानते हुए डिमोलिशन जारी रखने का आदेश दिया था। अब प्रशासन शेष निर्माण हटाकर चंडोला तालाब की जमीन पुनः अतिक्रमण मुक्त करेगा।