राजस्थानराज्य

पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड के मकान पर चल सकता है बुलडोजर, नोटिस चस्पा, 12 जनवरी तक मांगा जवाब

जयपुर: किराये के कोचिंग इंस्टीट्यूट को ध्वस्त करने के बाद अब पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण के मकान पर बुलडोजर चल सकता है। मकान में किए गए अवैध निर्माण को लेकर जेडीए एनफोर्समेंट टीम के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। जांच पड़ताल के बाद टीम ने धारा 32 के तहत अवैध निर्माण करने और उसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया। मकान मालिक भूपेंद्र सारण और गोपाल सारण के नाम से जारी नोटिस में 12 जनवरी तक जवाब पेश करने को कहा है। संतुष्ट जवाब नहीं आने पर 13 जनवरी को तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सारण का मकान अजमेर रोड पर पृथ्वीराज नगर (नॉर्थ) एरिया में बसी रजनी विहार कॉलोनी में प्लॉट नंबर 67C पर बना हुआ है। करीब 28 गुना 46 फीट भूखंड पर मकान जीरो सेटबैक पर बना है। जेडीए इस कॉलोनी का रेगुलाइजेशन कर चुका है, लेकिन मकान का निर्माण जेडीए की ओर से जारी साइट प्लान के मुताबिक नहीं किया गया है। साइट प्लान में कम से कम 15 फीट में फ्रंट और 8.3 फीट में बैक सेटबैक छोड़ना जरूरी है, लेकिन छोड़ा नहीं किया गया है। भवन मालिक को साइट प्लान के मुताबिक 8 मीटर हाईट तक निर्माण करना था, लेकिन मालिकों ने 8 मीटर से ज्यादा निर्माण करते हुए बिना अनुमति 2 मंजिल एक्सट्रा बना ली, जिसे तोड़ने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका का नाम शामिल है। इस मामले में अब तक 55 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। एक दिन पहले जेडीए ने इन आरोपियों के किराये के मकान में चल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट को भी ध्वस्त किया गया है। राज्य सरकार की ओर से अब पेपर लीक मामले में शामिल लोगों की संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। अवैध निर्माण होने पर उन्हें भी ध्वस्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button