शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बजरंगियों के बवाल पर पूरे जिले से पुलिस पहुंची, जानें पूरा मामला
रीवा: शहर के ढेकहा तिराहे पर स्थित सालों पुराने शिव मन्दिर को तोड़ने के लिए जब बुलडोजर पहुंचा, तो देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई. कुछ ही देर में भीड़ की नाराजगी का आलम यह था कि रीवा जिले के सभी थानों से पुलिस बल को बुलाना पड़ा.
जैसे तैसे पुलिस ने लोगों को समझाया कि मंदिर को गिराने का फैसला मोहल्ला समिति ने ही लिया और यह कोई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं है. फिलहाल खबर यह है कि शहर में भाजपा कार्यालय के सामने स्थित इस शिव मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है.
दरअसल रीवा में सन 1984 में भगवान शिव के मंदिर का निर्माण यहां कराया गया था. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे पर बीजेपी कार्यालय अटल कुंज से चोरहटा की सड़कें काफी नीचे थीं और मंदिर सड़क से ऊपर था. जब सड़कों का निर्माण हुआ तो नई सड़क पुरानी सड़क से 5 फीट ऊंची हो गई.
नतीजतन मंदिर सड़क से नीचे चला गया. इस वजह से सड़क व नाली का गंदा पानी बारिश के समय में मंदिर के अंदर पहुंचने लगा. इसके निदान को लेकर मोहल्ले में एक समिति बनाई गई.
समिति ने यह निर्णय लिया कि इस मंदिर को गिराकर यहीं एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा ताकि सड़क से मंदिर ऊंचा हो जाए और नाली का गंदा पानी मंदिर में आने की समस्या से छुटकारा मिल सके. इसी विचार के बाद मोहल्लावासियों ने सामूहिक रूप से जेसीबी मशीन से मंदिर को गिराने का निर्णय लिया.