लुधियाना: गांव रायकोट में लड़ाई के दौरान फायरिंग हो गई। कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति के बेटे से मारपीट की जा रही थी। इस दौरान जब पिता अपने बेटे को बचाने गया तो युवकों ने उस पर गोलियां चली दी। आरोपी द्वारा एक के बाद एक 3 फायर किए गए।
नीमत यह रही कि व्यक्ति बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपी राजिंदर उर्फ करण और जसपाल सिंह को नामजद कर व अज्ञात पर केस दर्ज किया है।