यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Union Bank of India Recruitment 2021 : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती (Union Bank of India Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 347 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख – 12 अगस्त, 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 3 सितंबर, 2021
परीक्षा की तारीख- 09 अक्टूबर
पदों का विवरण –
इस भर्ती के तहत कुल पदों की संख्या 347 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता –
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में बीटेक डिग्री होल्डर भी इन कैंडिडेट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क –
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 850 रुपए
अन्य सभी कैटेगरी- कोई फीस नहीं
यहां से करें आवेदन –
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in के जरिए 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।