करिअरराज्य

बिहार में कार्यपालक सहायकों के पद पर निकलने वाली है बंपर भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स

Bihar Karyapalak Sahayak Recruitment 2021: बिहार के युवाओं को पंचायत चुनाव के बाद रोजगार का अच्छा अवसर मिलने की पूरी संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव के बाद बिहार में कार्यपालक सहायकों के 1000 से ऊपर पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ होगी. कांट्रैक्ट बेसिस पर मिलने वाली इन नौकरियों के लिए पंचायती राज विभाग प्रपोजल तैयार कर रहा है. पंचायत चुनाव के बाद इस संबंध में वित्त विभाग की परमीशन ली जाएगी और उसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे इस बाबत समय-समय पर अपडेट देखते रहें.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर ग्राम पंचायत में दो-दो कार्यपालकों की नियुक्ति की जाएगी. पंचायत में आरटीपीएस काउंटर को ठीक प्रकार से चलाया जा सके इसलिए पंचायती राज विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 8000 से ऊपर ग्राम पंचायतों में अभी हर पंचायत में एक-एक कार्यपालक सहायक काम कर रहे हैं. ये सभी कांट्रैक्ट बेसिस पर ही हैं और आगे भी ऐसे ही कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति होगी. हालांकि आरटीपीएस काउंटर पर ठीक से और कम से कम दिन के तीन घंटे काम हो इसलिए कार्यपालक सहायकों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है.

इन पदों के संबंध में अभी विशेष जानकारी नहीं है और नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही कुछ साफ तौर पर कहा जा सकता है. हालांकि मोटे तौर पर ये बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होगी और इन पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिए नोटिफिकेशन रिलीज होने की प्रतीक्षा करें.

Related Articles

Back to top button