युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रिलेशनशिप ऑफिसर्स समेत इन पदों पर होंगी बंपर भर्तियां, जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सरकार और निजी कंपनियां लगातार नए अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा शहर में एक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह शिविर मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सूचना केंद्र, कोटा में आयोजित किया जाएगा।
कैसे करें पंजीकरण?
रोजगार सहायता शिविर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। अगर कोई उम्मीदवार पहले पंजीकरण नहीं कर पाया है, तो वह शिविर स्थल पर भी क्यूआर कोड स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
किन पदों पर होंगी भर्तियां?
इस रोजगार शिविर में विभिन्न निजी कंपनियों की भागीदारी होगी, जिनमें राज्य और राज्य के बाहर की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा निम्नलिखित पदों के लिए भर्ती की जाएगी:
टेक्निशियन
रिलेशनशिप ऑफिसर
फील्ड ऑफिसर
सर्विस इंजीनियर
टेक्निकल ऑपरेटर
फाइनेंस एडवाइजर
सेल्स मैनेजर
सिक्योरिटी सुपरवाइजर
कुल मिलाकर 600 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक होगी:
10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार
स्नातक डिग्री धारक
कंप्यूटर जानकार
आईटीआई एवं डिप्लोमा धारक
शिविर में केवल 18 से 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बीमा और कौशल विकास का भी मिलेगा मौका
इस रोजगार शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और अन्य बीमा कंपनियां भी भाग लेंगी। वे इच्छुक अभ्यर्थियों को बीमा अभिकर्ता के रूप में चयनित करेंगी। इसके अलावा, कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान भी इस शिविर में भाग लेंगे और योग्य उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
शिविर में आने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप इस रोजगार शिविर में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे:
योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज के 2 फोटो
पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
रिज्यूमे (यदि उपलब्ध हो)
कैसे मिलेगा रोजगार का लाभ?
शिविर में कंपनियों के प्रतिनिधि उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन करेंगे। इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू और आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को तत्काल नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है।