घातक गेंदबाजी से बुमराह ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, 9 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका
नई दिल्ली : भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से हरा दिया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया, तो शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक ठोका। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को धराशाई कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन से बुमराह ने सभी का दिल जीत लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 396 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को ऑलआउट करने में सबसे अहम रोल निभाया बुमराह ने। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। बुमराह की रिवर्स स्विंग और यॉर्कर गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पाए और आउट हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी धारदार गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल की।
इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने सीरीज में दमदार वापसी करते हुए 106 रनों से मैच जीत लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह ने कुल 3 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें चैंपियन खिलाड़ी का खिताब दिया है।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट लेना है, जो उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन देकर 9 विकेट लेना था, लेकिन अब बुमराह ने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन देकर 9 विकेट लिए, जो उनका टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं संख्याओं को नहीं देखता। एक युवा के रूप में मैंने सबसे पहले यॉर्कर गेंद को सीखा है। मैंने खेल के दिग्ग्जों को देखा है। वकार, वसीम और यहां तक कि जहीर खान भी. हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी हर संभव मदद कर सकूं। हम कुछ चीजों पर चर्चा करते हैं। मैं लंबे समय से उनके (रोहित) साथ खेल रहा हूं।