स्पोर्ट्स

मुंबई के गेंदबाजी क्रम में बदलाव पर ये बोले बुमराह


स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मैच होगा. मुंबई पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. आरसीबी तीसरे पायदान पर है. आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बोला कि गेंदबाजों को एकदम से बदलने की कोई जरूरत नहीं है.

बुमराह ने बोला, हम काफी खुश हैं. एकदम से बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. बस ये बात मालूम होनी चाहिए कि जब आपके सामने वाली टीम से अधिक शानदार प्रदर्शन कर रहे है.बुमराह ने बोला कि इस वर्ष टीम में शानदार गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़े : आईपीएल : आरसीबी या मुंबई आज कांटे की टक्कर, कौन सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में

ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और नाथन कूल्टर-नाइल के संग गेंदबाजी करना ठीक है. हम हर बातों को लेकर बात करते हैं. बुमराह ने इस आईपीएल में 11 मुकाबलों में 17 विकेट झटके हैं. लक्ष्य को हासिल करते हुए आखिरी ओवर और सुपर ओवर में गेंदबाजी में अंतर के सवाल पूछने पर बुमराह ने बोला कि मैं चीजों को आसान रखता हूं. विकेट, हालात और बाउंड्री साइज को जान जरुरी है और अपने विकल्पों पर भी विचार करता हूं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. मुंबई द्वारा गये 196 रन का लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button