अपने आईपीएल डेब्यू पर बुमराह ने बोली ये बात, और नहीं कर सकते इंतजार
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल डेब्यू पर ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करके बोला कि जैसे ये कल की बात हो.
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. दरअसल बुमराह ने 4 अप्रैल के दिन ही 2013 में आठ वर्ष पूर्व आईपीएल में कदम रखा था. वैसे आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा.
इस बारे में जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया- 8 वर्ष पहले की बात ऐसी लगती है जैसे कल की हो. एक बार फिर मैदान में उतरने के लिये इंतजार नहीं कर सकता.
वैसे बुमराह ने अपने मैच में ही विराट कोहली का विकेट झटका था. इस सत्र में उन्होंने दो मैच खेले थे. और उन्होंने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देते हुए तीन विकेट झटके थे.
ये भी पढ़े : शादी के बाद आईपीएल की तैयारी में जुटे बुमराह, 9 अप्रैल को होगा पहला मैच
पिछले वर्ष यूएई में हुए आईपीएल में बुमराह ने 15 मैच में 27 विकेट झटके थे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 109 विकेट झटके है. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है.
उन्होंने निजी वजहों का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से अपना नाम वापस लिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में खेले थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos