इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी-20 सीरीज से भी बुमराह होंगे बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और टेस्ट सीरीज के बाद पांच टी-20 और तीन वनडे सीरीज भी होगी. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से बाहर हो सकते है. दरअसल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से आराम मिल सकता है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला कि, जसप्रीत ने आस्ट्रेलियाई दौरे की शुरूआत से अभी तक 180 ओवर और चार टेस्ट में लगभग 150 ओवर फेंके हैं. इसलिए सीमित ओवरों में सीरीज में उसे आराम देना होगा. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब देखना ये है कि क्या वो राहुल द्रविड़ (2011 इंग्लैंड सीरीज) की तरह वापसी करेंगे.
उस टाइम द्रविड़ तीन वर्ष बाद वनडे टीम में लौटे थे और टेस्ट मैचों में उनका बेहतरीन प्रदर्शन था. द्रविड़ ने हालांकि उस सीरीज के बाद ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. वहीं मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम पर विचार हो सकता है. क्योंकि चयनकर्ताओं की निगाह टी20 वर्ल्ड कप पर है.
बुमराह को चेपक में दूसरे टेस्ट में भी आराम मिला था जिसमें भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज की थी. वो अगले दोनों टेस्ट खेलेंगे जिसमें जीतकर भारत पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के प्रयास में है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos