बुंदेलखंड 24×7 डिजिटल न्यूज़ का लखनऊ और भोपाल में खुला आफिस
भोपाल/लखनऊ : बुंदेलखंड क्षेत्र के अग्रणी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म, बुंदेलखंड 24×7 ने अपनी विस्तार योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए, राजधानी लखनऊ और भोपाल में नए कार्यालयों की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस विस्तार के बाद, चैनल इंदौर हेड ऑफिस के साथ, छतरपुर रीजनल ऑफिस समेत चार प्रमुख कार्यालयों वाला बुंदेलखंड का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म बन गया है। लखनऊ में नया कार्यालय विकास खंड, गोमतीनगर में स्थित है जबकि भोपाल कार्यालय शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र एमपी नगर में स्थित है। इस विस्तार के साथ चैनल ने क्षेत्रीय समाचारों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने और बुंदेलखंड की आवाज को राष्ट्रीय मंचों पर उजागर करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है। लखनऊ और भोपाल में कार्यालयों की शुरुआत, प्लेटफ़ॉर्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में अपनी पहुंच बढ़ाने और इन राज्यों से ताज़ा खबरें व घटनाओं को कवर करने में सक्षम बनाएगी।
बुंदेलखंड 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम ने कहा, हम बुंदेलखंड 24×7 को क्षेत्र का एक विश्वसनीय और सबसे आगे रहने वाले समाचार स्रोत के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लखनऊ और भोपाल में कार्यालय खोलना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम इन नए कार्यालयों के माध्यम से इन राज्यों से सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रदान करने की अपनी कोशिश को और मजबूत बनाएंगे। चैनल हेड, आसिफ पटेल ने कहा, हमारी पूरी टीम इन नए कार्यालओं के साथ बेहद ऊर्जावान महसूस कर रही है। हम उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश जैसे विशिष्ट राज्यों की राजधानी में कार्यालय वाले पहले और एकमात्र चैनल के रूप में बुंदेली दर्शकों को बड़े स्तर पर अपनी सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं, साथ ही क्षेत्रीय समाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर लाने और बुंदेलखंड की अनूठी कहानियों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं।