संपर्क क्रांति ट्रेन में उपले जलाना पड़ा महंगाः RPF ने 2 को किया गिरफ्तार, 14 सह-यात्रियों को चेतावनी देकर छोड़ा
अलीगढ़: हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर बरहन रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे फाटक पर तैनात एक गेटमैन की सतर्कता से ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से होने वाली संभावित दुर्घटना टल गयी। टूंडला जंक्शन के नजदीक हुई इस घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
अलीगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तीन जनवरी की रात को हुई, जब गेटमैन ने देखा कि असम से नयी दिल्ली आ रही संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि गेटमैन ने तुरंत बरहन रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठों को सूचना दी, जिन्होंने ट्रेन में यात्रा कर रहे आरपीएफ टीम को फोन द्वारा इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ टीम ने तुरंत ट्रेन को अगले स्टेशन चमरौला पर रोकने की व्यवस्था की। अलीगढ़ जंक्शन पर 16 लोगों को हिरासत में लिया गया।
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कमांडेंट राजीव वर्मा ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले चंदन (23) और देवेंद्र (25) नामक दो युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ठंड से राहत पाने के लिए अलाव जलाया था। अन्य 14 सह-यात्री बाद में उनके साथ शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए 14 सह-यात्रियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि चंदन और देवेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।