रायबरेली: बैटरी की एक दुकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना के वक्त दुकान बंद थी। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर किसी तरह आग को काबू में किया।
हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। दुकान मालिक द्वारा चालीस लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रासिंग के पास रामसुख की पाल बैटरी के नाम से एक दुकान है। गुरुवार को अचानक दुकान से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। धीरे-धीरे आग भीषण होती गई।
यह भी पढ़े: लखनऊ में विद्युत बिल निस्तारण न होने पर 17 चौराहों पर सेवा बंद
लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक और दमकल कर्मियों को दी।दमकल की गाड़ी तुरन्त मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। गनीमत रही कि आग दूसरी दुकानों तक नही फैल पाई।
दुकान मालिक रामसुख का कहना है कि करीब 40 लाख का माल जल गया है। दुकान में बैटरी के अलावा सोलर पैनल सहित कई अन्य समान भी थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।