10 रुपए का पुराना नोट थमाने पर बस कंडक्टर ने प्रोफैसर के साथ की मारपीट
कराची: पाकिस्तान में गोलीबारी व मारपीट की खबरे आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। जिसमें बस कंडक्टर व ड्राइवर ने प्रोफैसर के साथ मारपीट की। यह मारपीट टिकट को लेकर हुई है, जिसमें पीड़ित प्रोफैसर ने इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में संघीय हुकूमत ने नोटबंदी कराई थी, जिसमें 10, 50, 100 और 1000 रुपए के नोट बदले गए थे। पाकिस्तान स्टेट बैंक (SBP) ने कहा था कि 31 दिसंबर, 2022 के बाद पाकिस्तान में पुराने नोट को नहीं बदला जा सकेगा। जाहिर है कि पाकिस्तान में लोगों के पास पैसों की किल्लत है। ऐसे में यहां जब एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बस में सफर के दौरान कंडक्टर को 10 रुपए का ‘पुराना नोट’ दिया तो उसने लिया नहीं। दोनों में बहस हुई और फिर हाथापाई हो गई। प्रोफेसर के होंठ फट गए और खून बहने लगा। प्रोफेसर ने उसी हालत में अपना एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में प्रोफेसर कहते नजर आ रहे हैं कि ‘सलाम वालेकुम.. मैं डॉक्टर आतिफ जमील सिंध दाउद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं और सिंध बस सर्विस से सफर कर रहा था। मेरे को बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने बहुत बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद प्रोफैसर ने पाकिस्तानी सरकार से आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।