राज्य

गुरूग्राम में बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, सेना के जवान की मौत

गुरूग्राम: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक निजी बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सेना के 40 वर्षीय जवान की मौत हो गई और पीछे बैठा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार की रात उस समय हुई जब राठीवास गांव के रहने वाले संजीत एक महीने की छुट्टी के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे और उन्हें छोड़ने के लिए उनका बेटा उनके साथ गया था।

पुलिस ने बताया कि जब वे दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर पहुंचे तो जयपुर से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संजीत और उनका बेटा विशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि विशांत का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि संजीत के परिजनों की शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (वाहन तेज चलाने) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, ”आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button